सावधान! रोजाना बढ़ रहा है कोरोना : बरतें पूरी सावधानी, जानिए आज कितने मिले सक्रिय मरीज
Varanasi : जनपद में लगातार Covid के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वाराणसी में सोमवार को 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 6 नए मरीज मिले हैं। इस वर्ष कुल 72 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनपद में कुल 50 एक्टिव मरीज हो गए है। बता दें कि मार्च महीने से लेकर अब तक वाराणसी में 86 लोगो में कोरोना (Covid) की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से कुल 36 मरीज स्वास्थ्य हो चुके है। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया। जनपद में सोमवार को मिले 8 कोरोना (Covid) के मरीजों में बीएचयूl की छात्रा सहित जनपद के विभिन्न स्थान के मरीजों की पुष्टि हुई है।