Crime Varanasi 

दुस्साहस : शांति भंग की आशंका में पुलिस ने किया था चालन, छूट कर आने पर मारा चाकू

शराबखोरी का विरोध करना युवक को पड़ा भारी

Varanasi : नगवा इलाके में रहने वाले जय नामक 30 वर्षीय युवक पर पड़ोस में रहने वाले राधे ने अपने भाई सूरजके साथ मिलकर हमला कर दिया। हाथ में चाकू लगने से जय जख्मी हो गया। बीच बचाव करने पहुंची जय की पत्नी शीला भी जख्मी हो गई। पहुंची लंका पुलिस ने चाकू कब्जे में लेने के साथ राधे को हिरासत में ले लिया। घायल का ट्रामा सेंटर में इलाज कराया गया।

जय का आरोप है कि मंगलवार की रात राधे अपने साथियों के साथ घर के बगल में बैठकर शराब पी रहा था। विरोध पर आरोपी ने अदावतन हमला कर दिया। शिकायत पुलिस से करने पर पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग की आशंका में राधे और छोटू को चालान कर दिया। कोर्ट से छूटकर आने पर राधे ने दोबारा भाई के साथ चाकू से हमला कर दिया।

You cannot copy content of this page