थाना बढ़िया है लेकिन थानेदार के लिए नहीं : तीसरे थाना प्रभारी रहे इंस्पेक्टर सुधीर सिंह पर FIR तक दर्ज हुआ, यहां से किसी भी थाना प्रभारी का ट्रांसफर नहीं हुआ
Varanasi : लालपुर-पांडेयपुर थाना बढ़िया है लेकिन थानेदार के लिए नहीं। तीसरे थाना प्रभारी रहे इंस्पेक्टर सुधीर सिंह पर FIR तक दर्ज हुआ। याद होगा, लालपुर-पांडेयपुर थाना बनने के बाद पहला चार्ज मिला था दरोगा धनंजय पांडेय को। थाना क्षेत्र से एक विवाहिता गायब हो गई। उसकी लाश मिली। सीनियर अफसरों की जांच में पता चला कि SO धनंजय पांडेय कि इस मामले में लापरवाही रही है। सब इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय सस्पेंड कर दिए गए। दूसरे थाना प्रभारी बने इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय। वेद प्रकाश राय ने दबाकर थाना चलाया।…
और पढ़ें।