बस की टक्कर से ऑटो चालक की मौत: सवारी उतारकर लौट रहा था, परिजनों में कोहराम
Varanasi : सारनाथ क्षेत्र में सिंहपुर रिंग रोड पर बुधवार दोपहर बस की टक्कर से ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे की सूचना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के भीतरी गांव निवासी आनंद सिंह केराकत से बनारस के बीच ऑटो चलाता था। बुधवार दोपहर सवारी लेकर हरहुआ की तरफ से सिंहपुर सारनाथ की ओर आया था। सवारी उतारने के बाद ऑटो लेकर वापस जाने लगा। इसी दौरान सिंहपुर रिंग रोड पर सामने से आ रही बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में चालक आनंद की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना देख आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके पास से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान की। इसके बाद परिवारवालों को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।