सड़क पार कर रहे व्यक्ति को ऑटो ने टक्कर मार दिया : एक की मौत एक गम्भीर रूप से घायल, घर में मचा कोहराम
Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव मिर्जामुराद (बंगलाचट्टी) ओवरसीज बैंक के सामने बुधवार की दोपहर हाईवे क्रॉस कर रहे दो लोगों को वाराणसी की तरफ से आ रही ऑटो अनियंत्रित होकर टक्कर मारने के बाद पलट गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों इलाज हेतु पास के हास्पिटल में ले गई जहां एक की हालत चिंता जनक होने पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं ऑटो को चालक समेत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक मिर्जामुराद गौर गांव (बंगला चट्टी) निवासी सूरज बिंद उम्र (54) वर्ष व गोविंदा बिंद उम्र (47) वर्ष हाईवे क्रॉस कर रहे थे तभी वाराणसी की तरफ से आ रही ऑटो के अगले पहिया का एक्सल टूट जाने के कारण अनियंत्रित होकर दोनों लोगो को टक्कर मारते हुए हाईवे पर पलट गई। घायलों को खजुरी स्थित निजी अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया जहां सूरज की हालात चिंताजनक होने के कारण बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूरज की इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में मौत गई।वही गोविंद बिंद का इलाज खजुरी स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक फल का दुकान लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था। मृतक के मौत की सूचना मिलते ही पत्नी निर्मला देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के छोटे बेटे प्रदीप की शादी इसी 12 मार्च को होने वाली थी लेकिन होली के दिन घर में पिता के मौत से बेटे के शादी की खुशियां मातम में बदल गई। थानाध्यक्ष मिर्जामुराद दीपक कुमार रणावत ने बताया कि मामूली रूप से चोटिल ऑटो चालक रोहनिया औढ़े बच्छाव निवासी विशाल गुप्ता को वाहन समेत हिरासत में ले लिया गया है, विधिक कार्रवाई की जा रही है।