लाश के पास ऑटो रिक्शा खड़ी थी : अधेड़ की हत्या कर शव फेंके जाने का अनुमान, गले पर धारदार हथियार से वार का निशान, पुलिस कर रही पहचान की कोशिश
Varanasi : नागापुर गांव के सीमा पर पिंडरा फोरलेन बाईपास पर शाम तकरीबन 5. 30 बजे 50 साल के अधेड़ की लाश मिली। गले पर धारदार हथियार से वार करने का निशान था। अनुमान है कि हत्या कर लाश फेंकी गई है। फूलपुर पुलिस का कहना है कि कहीं अन्यत्र हत्या कर लाश यहां फेंक दी गई। मरने वाले के पहचान की कोशिश की जा रही है।
गुरुवार की शाम फोरलेन के किनारे खून में सनी लाश देखकर लोगों ने पुलिस को बताया। पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू की।

लाश के पास ऑटो रिक्शा खड़ी मिली। मरने वाले अधेड़ के पैंट की जेब में कुछ रुपये थे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की।
अबतक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पता चलने पर SP देहात अमित वर्मा, ASP नीरज पांडेय और CO अभिषेक पांडेय पहुंचे। SP ने SHO मुन्नाराम को लाश कब्जे में लेने के साथ पहचान कराने का निर्देश दिया। इलाकाई पुलिस के अलावा वारदात स्थल पर क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी।