नशीले पदार्थों के नुकसान के प्रति स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जाए : डीएम
Varanasi : जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सोमवार को राइफल क्लब सभागार में नारकोटिक्स समिति के बैठक की। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि वर्तमान में नई पीढ़ी अधिक संख्या में इसकी चपेट में आ रही है, इसके रोकथाम के लिए वृहद पैमाने पर जागरूकता फैलाने की जरूरत है। उन्होंने स्कूल, कालेजों में जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही दुष्परिणाम बताने का निर्देश दिया।
इसके अलावा कोचिंग इंस्टीट्यूट्स, घाटों पर तथा सार्वजनिक स्थानों पर जागरुकता सम्बन्धित बैनर, पोस्टर आदि लगाने तथा नुक्कड़ नाटक कराने पर जोर दिया।
वहीं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पकड़े गये लोगों से पूछताछ किया जाय कि उनको कहां से ड्रग मिलता है। ड्रग तस्करों द्वारा आपूर्ति करने के स्थान चिन्हित कर छापेमारी करने का निर्देश देते हुए इसके लिये संदिग्ध चाय-पान की दुकानों पर भी छापेमारी किये जाने पर विशेष जोर दिया। ड्रग्स के कारण दुष्परिणाम उठाने वालों के द्वारा उनके अनुभव स्वयं बतलाये जायें जिससे लोग सुनकर नशे के नुकसान से अपने आप को बचा सकें।