चार वर्ष होने पर मनाया गया आयुष्मान भारत दिवस : लाभार्थियों को मिला आयुष्मान कार्ड, सर्वश्रेष्ठ चिकित्सालय हुये सम्मानित
Varanasi : आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव पर आयुष्मान भारत दिवस का जनपद स्तरीय आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री श्रम व सेवायोजन समन्वयय अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना का लाभ समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे वह निशुल्क इलाज का लाभ उठा सके।
समारोह में योजना के 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत संबद्ध सीएचसी हाथी बाजार, सीएचसी विरावकोट, मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल, ओपल हॉस्पिटल, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, हैरिटेज मेडिकल कॉलेज, सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू, शांतिराम नेत्रा सेंटर, विवेक हॉस्पिटल को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सीएमओ डॉ. चौधरी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड की मदद से निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है।