लोको छित्तुपूर में खुला आयुष्मान भारत नगरीय हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्र : क्षेत्रीय लोगों को मिल रही मिल रही निःशुल्क जांच व दवा की सुविधा, आयुष्मान कार्ड भी बन रहे
Varanasi : माहामारी का दंश झेल रहा लोकों चन्दुआ छित्तुपूर जहां हर घर में कोई ना कोई डेंगु मलेरिया टाइफाइड जैसे बिमारी से ग्रसित है वहीं क्षेत्र में आयुष्मान नगरीय हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्र खुलने से गरीब एवं आम जनता को बहुत आराम हो गया है। क्षेत्र के बहुत लोग निशुल्क जांच एवं दवा प्राप्त कर रहे हैं।
सीएमओ आफिस के निर्देश पर मन्डलीय चिकित्सालय कबीरचौरा से आई डाक्टर विदुषी राय ने बताया कि यहां लोगों का निःशुल्क उपचार ही नहीं बल्कि आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है। अब तक इस केन्द्र से 1200 लोगों का कार्ड बनाया जा चुका है। 6 युनिट वाले राशन कार्डो को प्राथमिकता देकर पहले आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।