Varanasi उत्तर प्रदेश पूर्वांचल 

डाक विभाग पर बरस रही बाबा की कृपा : स्पीड पोस्ट के माध्यम से लोग मंगवा रहे बाबा का प्रसाद, इस वर्ष इतना पैकेट प्रसाद हुआ स्पीड पोस्ट

Varanasi : कोरोना काल में शुरू की गई बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम प्रसादम् की स्पीडपोस्ट बुकिंग ने रफ्तार पकड़ ली है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की रिकॉर्ड संख्या के बाद अब डाक से प्रसाद मंगाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। प्रसाद की डाक सेवा शुरू होने के तीन साल बाद बाबा के प्रसाद की मांग तीन गुना बढ़ गई है। इस साल अबतक 2053 पैकेट प्रसाद स्पीड पोस्ट हुआ है। पोस्टमास्टर जनरल श्रीकृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच 2020 में भक्तों तक बाबा का प्रसाद पहुंचाने के लिए करार हुआ था। 2020 में 1501, 2021 में 1709, 2022 में 3313 और 2023 में अब तक 2053 पैकेट प्रसाद के लिए ई-मनीऑर्डर प्राप्त हुए हैं। अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रुपये का ई-मनीआर्डर भेजना होता है। ई-मनी ऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट से प्रसाद भेज दिया जाता है। इसे मात्र 201 रुपए में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी सीधे प्राप्त किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बाबा काशी विश्वनाथ धाम का जीर्णोद्धार कराने के बाद दिनों-दिन मंदिर आने वाले भक्तों की संख्या में वृद्धि हो रही है। देश-विदेश से आने वाले भक्त अपने साथ आध्यात्मिक अनुभूति के साथ बाबा विश्वनाथ का प्रसाद भी अपने साथ ले जाना चाहते हैं। जो भक्त किन्हीं कारणों से अपने साथ प्रसाद ले जाने में सक्षम नहीं होते हैं, वे भी प्रसाद का ऑनलाइन ऑर्डर कर अपने घर पर प्राप्त करते हैं। इसके अलावा कई भक्त बाबा की पूजा-अर्चना का ऑनलाइन दर्शन लाभ उठाते हैं और इसी तरह ऑनलाइन प्रसाद भी प्राप्त करते हैं। दिनोंदिन ऐसे भक्तों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

You cannot copy content of this page