बदला स्कूल का टाइमिंग : भीषण गर्मी और लू के चलते डीएम ने जारी किया आदेश, अब इतने बजे तक खुलेंगे स्कूल
Varanasi : भीषण गर्मी और लू को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी ने स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल का समय अब सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक चलाने का आदेश दिया है। यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों में लागू होगा। वाराणसी में दो दिन से लू की तरह से तेज गर्म हवा चल रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने आज हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। इस वजह से वाराणसी का तापमान आज बढ़कर 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक गया था। सोमवार को दोपहर में गर्म हवा 15 किलोमीटर की स्पीड से बह रही थी। आज सुबह से भी तेज हवा चल रही है।
अप्रैल की गर्मी अब मई-जून का एहसास करा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि कल से वाराणसी में बादल छाने के साथ हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं, अगले 3 दिन तक बादल छाने के आसार हैं। हालांकि कि कुछ स्पष्ट नहीं है कि बारिश होगी या नहीं।