रोड एक्सीडेंट में गिट्टी-बालू कारोबारी की मौत : स्कूटी से पोती को लेने जा रहे थे 72 साल के नंदलाल
Varanasi : टेंगरा मोड़ के पास एक स्कूल के नजदीक सोमवार को मैजिक के धक्के से स्कूटी सवार गिट्टी-बालू कारोबारी की मौत हो गई। पता चलने पर रामनगर थाने की पुलिस पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, गिट्टी-बालू कारोबारी नंदलाल गुप्ता (72) मच्छरट्टा के रहने वाले थे। वह स्कूटी से एक स्कूल से अपनी पोती आरबी गुप्ता को लेने जा रहे थे।
जाते समय मैजिक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पहुंचे परिजन उन्हें लाल बहादुर शास्त्री चिकित्साल्य ले गए जहां डाक्टरों ने कारोबारी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम किया है।