Selfie लेने में गंगा में डूबा Ballia का युवक : Varanasi के इस घाट पर हादसा, इस तरह हुआ Disbalance और
Varanasi News : सेल्फी लेने के फेर में 25 साल का युवक गंगा में डूब गया। घटना मंगलवार की है। प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके के दरोगा पहुंचे। एनडीआरएफ टीम बुलाई गई। डूबे युवक की तलाश की जा रही है।
बलिया के रहने वाले संजय सिंह का बेटा आदित्य प्रताप सिंह (25) दोस्तों के साथ बनारस आया था। शाम को वह थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अस्सी घाट पर पहुंचा। गंगा में किनारे खड़ी नाव पर चढ़कर सेल्फी लेने लगा।
अचानक डिसबैलेंस हो को कर वह गंगा में गिर पड़ा। पता चलने पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची। इलाकाई दरोगा आए।