बनारस फलों के राजा का निर्यातक बना, Dubai जाएगा बनारसी लंगड़ा और दशहरी आम
Varanasi : महामारी काल में बनारस फलों के राजा आम का निर्यातक बन गया है। बनारसी लंगड़ा और दशहरी आम हवाई मार्ग से अब दुबई जाएगा। गुरुवार को राजातालाब के भिखारीपुर बगीचा से इसका निर्यात शुरू हुआ। राजातालाब के भिखारीपुर स्थित बगीचे से बनारसी लंगड़ा और दशहरी आम दुबई के लिए निर्यात किया जा रहा है।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि राजातालाब के भिखारीपुर स्थित बगीचे से बनारसी लंगड़ा और दशहरी आम भेजा जाएगा। बताया, यहां से सड़क मार्ग द्वारा आम का खेप पहले लखनऊ जाएगा और वहां पर इसका पैकेजिंग करने के बाद वहां से हवाई मार्ग द्वारा रवाना किया जाएगा।