बनारस कमिश्नरेट : इंस्पेक्टर उपेंद्र LKO के लिए रिलीव, निरीक्षक बृजेश अब सारनाथ थाने का काम देखेंगे, इन दो थानों के थाना प्रभारी भी बदले
Varanasi News : कमिश्नरेट के सारनाथ थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे उपेंद्र सिंह को लखनऊ के लिए रिलीव कर दिया गया है।
बड़ागांव, चोलापुर, सारनाथ और पर्यटन थाने को नए थाना प्रभारी मिले हैं। पूर्व में ही इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह का तबादला लखनऊ हो गया था। उपेंद्र इन दिनों सारनाथ थाना का चार्ज होल्ड किए थे।
बुधवार को जारी गश्ती के मुताबिक, चार थाना प्रभारियों के काम में तब्दीली की गई है। साइबर क्राइम और संगठित अपराध सेल के प्रभारी रहे SI राजकुमार पांडेय को बड़ागांव थाने का चार्ज दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव रहे बृजेश सिंह अब सारनाथ थाने का काम देखेंगे। निरीक्षक मिथिलेश श्रीवास्तव चोलापुर थाने का चार्ज पा गए हैं।
इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी पर्यटक थाने के प्रभारी बनाया गए हैं। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह लखनऊ के लिए रिलीव किए गए हैं।