काशी हिंदू विश्वविद्यालय : घोटाले के विरोध में BHU प्रशासन का पुतला फूंका, नारेबाजी
Varanasi : बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में उमंग फार्मेसी द्वारा किए गए घोटाले से आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को सिंह द्वार पर बीएचयू प्रशासन का पुतला फूंका व प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने उमंग फार्मेसी के ऊपर सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उमंग को अनुचित 2.44 करोड़ रुपए का लाभ पहुंचाया है। इससे बीएचयू को आर्थिक नुकसान तो पहुंचाया ही है साथ ही विश्वविद्यालय की छवि भी पूरे देश में धूमिल हुई है। ऐसे में फार्मेसी का लाइसेंस निरस्त कर उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।
इसके पहले भी छात्र नेता मृत्युंजय तिवारी आजाद के नेतृत्व छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय में जाकर कुलपति को कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था। पुतला दहन में मुख्य रूप से विवेक सिंह,अभिषेक सिंह, कुलदीप तिवारी पतंजलि आशीर्वाद सुशील आनंद तिवारी, विकाश यादव अभय सिंह , नील, दुष्यंत सौरभ राय, राहुल पाण्डेय आकाश द्विवेदी चिन्मय आदि छात्र मौजूद रहे।