काशी हिंदू विश्वविद्यालय : दक्षिण भारतीय छात्र बोले- हमें चाहिए साउथ इंडियन खाना, भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया, मेस खोलने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
Varanasi : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ रहे दक्षिण भारतीय छात्रों ने छात्र अधिष्ठाता से मुलाकात कर BHU में दक्षिण भारतीय खानों की मेस खोलने की मांग रखी। छात्रों ने अपनी मांग के संबंध में एक मांगपत्र छात्र अधिष्ठाता को सौंपा।
छात्रों ने अपने मांग के समर्थन में यह कहा कि चूंकि उन्हें शुरू से ही दक्षिण भारतीय खाने की आदत है और अब बीएचयू में दक्षिण भारतीय खाने की मेस न होने के कारण और मेस में खाने की खराब गुणवत्ता के कारण भी उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसलिए उन्होंने अपने ज्ञापन में यह मांग की है कि किसी भी हॉस्टल में एक दक्षिण भारतीय खाने की मेस खोली जाए। खाने की गुणवत्ता सही की जाए, जिससे की उनके स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। इस दौरान राणा रोहित, प्रशांत, नीतीश, संजीत, नवीन, किशोर, वेंकटेश्वर सहित कई छात्र मौजूद थे।
