कोहरे की आगोश में बनारस : बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, ठिठुरते स्कूल पहुंचे बच्चे, ट्रेनों का परिचालन बेपटरी
Varanasi : बनारस में भी ठंड की दस्तक से जनजीवन प्रभावित हो चला है। दिसंबर के पहले पखवारे में सर्दी सामान्य रही लेकिन दूसरे पखवारे में ठंड के असर दिखाना शुरू हो गया है। कोहरे और ठंड की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बनारस में आज दूसरे दिन भी घना कोहरा छाया रहा।
सुबह 8 बजे दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। कोहरा इतना ज्यादा है कि घाटों से गंगा भी नजर नहीं आ रही थी। कोहरे ने पूरे शहर के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह हाइवे पर चार पहिया वाहन फॉग लैंप के साथ नजर आए तो घना कोहरा वाले क्षेत्रों में वाहन रेंगते नजर आए। बुधवार सुबह कोहरे की चादर इस तरह छाई रही कि रास्ते पर कुछ भी साफ नहीं दिख रहा था।
मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि वाराणसी में अगले 3-4 दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं तापमान भी 7 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड थोड़ी और बढ़ सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरे ने वेस्ट यूपी से लेकर पूर्वांचल तक को पूरी तरह से ढंक लिया है। अब ठंडक बढ़ने से ज्यादा महसूस होगी।
ठंड में ठिठुरते स्कूल पहुंचे बच्चे
बढ़ी ठंड के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हुई। कोहरे और ठंड के बीच बच्चे ठिठुरते स्कूल जाने के लिए मजबूर रहें। सुबह स्कूल के वाहन सड़को पर फर्राटा भरते हुए बच्चों को ले जाने के लिए गलियों और सड़कों पर जाते दिखे।
ट्रेनों का परिचालन हुआ बेपटरी
कोहरे की चादर से ट्रेनों का परिचालन बेपटरी होने लगा है। वाराणसी के रास्ते गुजरने वाली इस रूट की आधा दर्जन गाड़ियां मंगलवार को घंटो विलंबित रहीं। जिसमें शामिल गाड़ी संख्या – 12382 पूर्वा एक्सप्रेस सर्वाधिक साढ़े नौ घंटे लेट से पहुंची। गाड़ी संख्या- 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस का साढ़े छह घंटे विलंब से आगमन हुआ। गाड़ी संख्या- 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सात घंटे और गाड़ी संख्या- 19045 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस निर्धारित समय के बजाय ढाई घंटे लेट रही। गाड़ी संख्या- 19313 इंदौर- पटना एक्सप्रेस भी तीन घंटे लेट आईं। इसके अलावा सेमी हाईस्पीड गाड़ी संख्या- 22436 वन्दे भारत एक्सप्रेस दो घंटे विलंबित रही। गाड़ियों के विलंब के चलते सर्द के मौसम में यात्री परेशान हो रहे हैं।