Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनारस स्टेशन का होगा पुनर्विकास, पीएम ने वर्चुअली किया शिलान्यास

Varanasi News : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रयागराज खण्ड पर स्थित बनारस स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास रविवार को एक समारोह में रिमोट से किया। इसके साथ ही पी एम के संसदीय क्षेत्र में काशी स्टेशन, वाराणसी सिटी व बनारस स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य होगा। इसके साथ ही देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य किया जाएगा। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम ने कहा कि पहले गरीब जनता रेलवे स्टेशनों पर धक्के खाती थी और केवल बड़े शहरों के स्टेशनों को सजाया जाता था लेकिन अमृत भारत योजना स्टेशन विकास योजना के तहत सभी स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर सजाया जाएगा। जिसका उदाहरण बनारस स्टेशन का द्वितीय छोर है। पी एम ने कहा अब स्टेशनों पर दिव्यांग व नेत्रहीन लोगों के लिए भी विशेष सुविधायें उपलब्ध हो गयी है जो किसी भी सरकार ने नही किया।

जानकारी के अनुसार प्रयागराज खण्ड पर स्थित बनारस स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। सीधी ट्रेन सेवा से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता पुणे, कानपुर लखनऊ, गोरखपुर, पटना, दरभंगा, जबलपुर, हुबली, आँखा, देहरादून भोपाल, ग्वालियर आदि नगरों से जुड़ा हुआ है। बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखकर यहाँ सभी उन्नत यात्री सुविधायें उपलब्ध करा दी गई है। स्टेशन पर प्रथम द्वार के अलावा एक अन्य अतिरिक्त प्रवेश द्वार बनाया गया है।जो कि एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया गया है। इस दौरान पी एम ने 508 स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु 24500 करोड़ रुपये की सौगात दी। बनारस स्टेशन पर 03लिफ्ट एवं 04 एस्कलेटर की सुविधा उपलब्ध है। स्टेशन को शत-प्रतिशत एलईडी लाइट से प्रकाशित किया गया है। यहाँ कोच गाइडेंस सिस्टम, ऑनलाइन ट्रेन चार्टिंग सिस्टम एवं सभी प्लेटफार्मों पर ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड लगाये गये हैं।

वर्तमान में यहाँ से प्रतिदिन लगभग 43 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होता है। इस स्टेशन का द्वितीय प्रदेश द्वार स्थानीय वास्तुकला का परिचायक है।अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बनारस स्टेशन पर 53 करोड रूपये की लागत से यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जायेगा। प्रथम प्रवेश द्वार को आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा तथा सर्कुलेटिंग एरिया में व्यापक सुधार किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत बनारस स्टेशन के एप्रोच रोड का चौड़ीकरण एवं प्रथम प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया में ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार का कार्य अत्याधुनिक प्रसाधन केन्द्रों का निर्माण एवं सर्विस बिल्डिंग में सुधार इत्यादि कार्य किये जायेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिये 09 लिफ्ट, 02 एस्केलेटर एवं 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा।
स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वारों पर मिलेंगी समान सुविधाये, अन्तर्राष्ट्रीय साइनेज एवं आकर्षक फसाड लाइटिंग से स्टेशन की सुन्दरता देखने योग्य होगी।

You cannot copy content of this page