Lockdown में दम तोड़ता बनारसी पान कारोबार, छूट के नाम पर कशमकश बरकरार

Aftab Alam

Varanasi : बनारसी पान पर छूट को लेकर कशमकश में बनारसी पान कारोबार रोजआना 25-30 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। लॉकडाउन थ्री की मियाद पूरी होने वाली है, लेकिन छूट के नाम पर कशमकश बरकरार है। इसका असर कई कारोबार पर पड़ रहा है। इन्हीं में से एक है मशहूर बनारसी पान का कारोबार।

डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद बनारसी पान के कारोबार की ऐसी दुर्गत तस्वीर उभरकर सामने आ रही है जिसकी किसी ने कल्पना भी नही की थी। अब तक करोड़ों रुपए के नुकसान को झेल चुका ये कारोबार अभी भी स्पष्ट दिशा-निर्देशों के अभाव के कशमकश में है।

पान के कारोबारी बताते हैं कि पान न केवल एक वनस्पति या खाघ सामग्री है, बल्कि एक संस्कार भी है। सनातनी परंपरा या शुभ कामों में पान के बगैर किसी भी काम के शुभारंभ की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। हर किसी मजहब वाले बनारसियों के लिए पान एक सत्कार का भी जरिया है। लॉकडाउन के डेढ़ महीने के बाद की स्थिति ये है कि देश के सभी जगहों और विदेश में भी पहुंच रखने वाला बनारसी पान अब पंखे पर लटकता नजर आ रहा है।