बैंक ने एक बड़ा वेंटीलेटर, दो पोर्टेबल वेंटीलेटर और 150 पीपीई कीट दिया
कोविड-19 से मरीजों को बचाने के लिए बैंक के सर्किल हेड ने कमिश्नर और डीएम को सौंपा सामान
Varanasi : एचडीएफसी बैंक द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी से मरीजों को बचाने के लिए एक बड़ा वेंटीलेटर, दो पोर्टेबल वेंटीलेटर और 150 पीपीई कीट निशुल्क उपलब्ध कराया गया। बैंक के सर्किल हेड मनीष टंडन ने कमिश्नरी कार्यालय कक्ष में कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की मौजूदगी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दो पोर्टेबल वेंटीलेटर एवं सौ पीस पीपीई किट उपलब्ध कराया। कोविड-19 महामारी में एचडीएफसी बैंक को बढ़ चढ़कर जिला प्रशासन का सहयोग किए जाने पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बैंक के सर्किल हेड मनीष टंडन सहित बैंक प्रतिनिधियों को इसके लिए धन्यवाद दिया।
वेंटीलेटर व 50 पीस पीपीई किट मिले
इसके अलावा बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय में टंडन द्वारा एक बड़ा वेंटीलेटर तथा 50 पीस पीपीई किट भी उपलब्ध कराया गया। बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने आभार प्रकट करते हुए कहा, एचडीएफसी बैंक और उनके सर्किल प्रमुख मनीष टंडन, शाखा प्रमुख अभिषेष सिंह और कर्मचारी सभी बधाई के पात्र हैं जो निस्वार्थ सेवा भाव से हर क्षण सेवा में तत्पर हैं। अपना योगदान दे रहे हैं।
