बरेका दशहरा : मोनो एक्टिंग का रिहर्सल शुरू, दो साल बाद हो रहा आयोजन
Sanjay Singh
Varanasi : विजयादशमी कार्यालय में मोनो एक्टिंग का रिहर्सल शुरू हो गया है। रूपक निदेशक एसडी सिंह के सानिध्य में बरेका इण्टर कालेज के लड़के और लड़कियां अपने अपने किरदार की रिहर्सल कर रहे हैं। श्री सिंह बच्चों के अभिनय की बारीकियों पर लगातार नजर बनाए रखते हैं।
बरेका स्टेडियम में आयोजित होने वाले दशहरा मेला के रूपक में राम, लक्ष्मण, हनुमान, रावण, कुम्भकरण सहित सभी पुरूष पात्रों और सीता, शबरी, मंदोदरी, सुलोचना सहित महिला पात्रों का अभिनय बरेका इण्टर कालेज के लड़के और लड़कियां करती हैं।
विजियादशमी कार्यालय में हो रहे रिहर्सल में राम वन गमन से रावण वध तक की लीला का अभिनय बच्चों द्वारा किया जा रहा है। निदेशक एसडी सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण दो साल तक मेला का आयोजन नहीं हुआ। इस वर्ष सभी पात्र नये हैं। मुख्य किरदारों से लेकर दोनों पक्ष के सेनाओं के सैनिकों को भी बारीकियां सिखाई जा रही हैं।