कोरोना से जंग : फील्ड में निकले कमिश्नर और आईजी, कई क्षेत्रों का लिया जायजा, बोले निगरानी रखने के साथ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा सामान
वाराणसी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात हाड़ तोड़ मेहनत कर रहे हैं। पॉजिटिव मिले मरीजों का इलाज चल रहा है। मंगलवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने जिन-जिन क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थें उन क्षेत्रों का जायजा लिया। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि शहर में कुल सात केसेज पॉजिटिव थें। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य का इलाज चल रहा है। एक युवक के दुरुस्त होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिन लोगों का इलाज चल रहा है उनमें तीन तब्लीगी भी है।
1533 लोगों की थर्मल स्कैनिंग
कहा, जिन-जिन क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उन क्षेत्रों में लोगों की थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है। बजरडीहा में 1533 लोगों की स्कैनिंग हो चुकी है। गंगापुर सहित अन्य क्षेत्रों में भी थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाई गई है वहां जरूरतमंदों तक गाड़ियों द्वारा राशन सहित अन्य चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
शिकायतें निरन्तर मिल रही थी

बताया, लॉकडाउन के बाद लोग अपने घरों में सुरक्षति हैं। कुछ जगहों पर लोग गलियों में इकट्ठा होकर मीटिंग कर रहे थे। पता चलने पर आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने बजरडीहा, गंगापुर सहित उन क्षेत्रों का जायजा लिया। आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने बताया कि शिकायतें मिल रही थीं कि सड़कों पर तो सन्नाटा है पर गलियों में लोग इकट्ठा हो रहे हैं। पुलिस ने गलियों में घूमकर अलाउंस किया। लोगों से गुजारिश की गई कि सभी घरों में रहें। बाहर न निकलें। कहा, कुछ लोगों ने लॉकडाउन का उलंघन किया था। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा कायम कर उनका चालान कर दिया। आगामी त्योहार को लेकर भी अपील की गई है लोग घरों में ही रहें। इस संदर्भ में धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर उनका समर्थन मांगा गया है। कई क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।