Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

तालाब में डूबने से पूर्व BDC की मौत : स्नान के दौरान पैर फिसलने से हादसा हो गया, परिजनों में कोहराम

Varanasi : जाल्हूपुर स्थित श्री कच्चा बाबा मंदिर परिसर के तालाब में डूबने से पूर्व बीडीसी शिवशंकर उर्फ पप्पू यादव (45) वर्ष की मौत हो गई। मंदिर में दर्शन-पूजन से पहले स्नान के दौरान ये हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। घटना की सूचना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है।

जानकारी के मुताबिक, चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मढनी महासिपुर निवासी शिवशंकर शुक्रवार सुबह करीब छह बजे तालाब में स्नान करने गया। पैर फिसलने कारण गहरे पानी में चला गया। तालाब किनारे मौजूद लोगों ने सोचा कि शिवशंकर पानी में गोता लगा रहा है। वह जब काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकला तो तो लोगों को शंका हुई। पुलिस को सूचना देकर शिवशंकर की तलाश के लिए कुछ ग्रामीण पानी में कूद गए। तालाब किनारे परिजनों समेत ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों और पुलिस के दो जवानों ने लगभग 30 मिनट शव को बरामद किया और बाहर निकाला। अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। शिवशंकर मढनी महासिपुर स्थित ननिहाल में रहते थे। वह एक बार क्षेत्र पंचायत सदस्य भी चुने गए थे। उनका पैतृक निवास कटेसर चोलापुर है। शिवशंकर तीन पुत्रों के पिता हैं। पत्नी की पहले ही बिमारी से मौत हो चुकी है।

You cannot copy content of this page