Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

बकरी की शिकायत पर मार : महिला सहित चार जख्मी, थाने तक पहुंची फरियाद, FIR

Abhishek Tripathi

Varanasi News : मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना (बसुहन) गांव निवासिनी चिंता देवी गांव के ही गीता देवी की खेत अधिया पर लेकर खेती करती है सोमवार देर शाम खेत में पड़ोस के गप्पू की बकरी खेत में जाकर फसल नुकसान कर रही थी तो इसकी शिकायत करने चिंता देवी गई।

विपक्षियों ने गाली गलौज देते हुए चिंता देवी को मारने पीटने लगे तभी चिंता के पति राजकुमार सरोज बेटे आशीष सरोज व गुड्डू सरोज बचाने आए तो उसको भी विपक्षियों ने मिलकर मारपीट घायल कर दिया जिसमें आशीष को काफी चोट आई है।

मिर्जामुराद पुलिस ने महिला चिंता देवी के तहरीर पर गांव के ही गप्पू, गोलू व समेत तीन के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को घायलों को मेडिकल मुआयना हेतु भेजा।

You cannot copy content of this page