Sawan में बाबा-मां की मनमोहक आरती : श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में रच-रच कर किया गया श्रृंगार, दर्शन कर आप भी अपनी मुराद मांगिए, Watch Video Clip

Varanasi News : अघोरी नाथ का प्रिय महीना सावन चल रहा है। सावन में निस्वार्थ भाव से किए गए पूजन-अर्चन को तुरंत महादेव स्वीकार करते हैं। भक्तों की मुराद पूरी होती है। सामान का एक-एक पल खास होता है।

बात की जय महादेव की सबसे चहेती नगरी काशी की तो यहां की बात ही निराली है। यहां हर ओर महादेव की जय-जयकार सुनाई देगी।

इसी कड़ी में सावन के दूसरे सोमवार पर राततक श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले छह लाख से कई गुना ज्यादा भक्तों ने दर्शन-पूजन किया।

आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, सावन के दूसरे सोमवार पर भक्तों के दर्शन-पूजन का आंकड़ा छह लाख के पार रहा।

सावन के दूसरे सोमवार पर रात रच-रचकर मां-बाबा का श्रृंगार किया गया। शिवशक्ति के रूप में महादानी आशुतोष और मां पार्वती ने काशी में भक्तों को दर्शन दिया।
Watch Aarti. Source- Official Twitter handle of Shri Kashi Vishwanath Temple Trust.