Breaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले एसपीजी और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया फ्लीट रिहर्सल, चेक हुआ हर पॉइंट

Varanasi : 24 मार्च की सुबह 10 बजे पीएम मोदी काशी पहुंचेंगे। पीएम के आगमन को लेकर जोर शोर से तैयारियों का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार की दोपहर पीएम के कार्यक्रम वाले सभी रूटों पर फ्लीट रिहर्सल हुआ। हालांकि कुछ देर के लिए यातायात को भी रोक दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में गाड़ियों का काफिला सड़क पर दौड़ता नजर आया।

बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी काशी आ रहे हैं, जहां वो काशीवासियों को लगभग 1800 करोड़ की कई सौगात देंगे। वहीं पीएम के दौरे को लेकर काशीवासियों सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं गुरुवार की दोपहर नजर आयी जहां जहां से पीएम का काफिला गुजरने वाला है।

वहीं, रिहर्सल के दौरान निर्धारित रूट पर वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया था। पुलिस लाइन से रिहर्सल के दौरान सबसे पहले फ्लीट वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना हुई। जहां कुछ देर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर रुकने के बाद फ्लीट संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हो गई। पीएम मोदी के फ्लीट रिहर्सल के दौरान काफिले में बड़ी संख्या में प्रशासनिक गाड़ियां दौड़ती नजर आई।

You cannot copy content of this page