Bhadohi Durga Puja Pandal Fire Case : DM गौरांग राठी ने कहा- घटना दुर्भाग्यपूर्ण, अबतक एक बच्चे के मौत की पुष्टि
Varanasi-Bhadohi : नरथुआं स्थित दुर्गा पंडाल में रविवार की रात लगी भीषण आग के संबंध में भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि दुर्गापूजा पंडाल में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है।
आग लगने से 52 महिला, पुरुष और बच्चों के झुलसने की खबर है। 33 झुलसे लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है जिसमें 25 बीएचयू के ट्रामा सेंटर पहुंचे हैं व अन्य को कबीरचौरा शिफ्ट किया गया है।
अबतक एक अंकुश सोनी नाम का बच्चा जो अधिक झुलस गया था उसके मौत की पुष्टि हुई है। घायलों को समुचित इलाज के लिए भदोही के अस्पताल के साथ-साथ झुलसे लोगों को वाराणसी के BHU ट्रामा सेंटर और मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है। वाराणसी के सीएमओ और प्रशासनिक अधिकारी से लगातार संपर्क की जा रही है।