Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

Bhojpuri Actress Akanksha Dubey Death Case : चार-छह महीने पर घर आता था आरोपी भोजपुरी गायक समर, अधिवक्ता शशांक ने कहा- भाग गया है विदेश

Varanasi : भोजपुरी फिल्मों की अदाकारा आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। नए तरीके की जानकारियां सामने आ रही हैं। आकांक्षा की मां पुलिसिया कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। आकांक्षा की मां के वकील शशांक शेखर ने प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

मेंहनगर कस्बे का रहने वाला है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना वाले दिन से लगायत अबतक जिस आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह की बात की जा रही है वह मूलरूप से आजमगढ़ के मेंहनगर कस्बे का रहने वाला है। वह अपने भाइयों में सबसे छोटा है। पिता की 1999 में हत्या हो गई थी। समर का सबसे बड़ा भाई सुरजीत सिंह घर पर ही रह कर खेतीबाड़ी करता है। दूसरे नंबर का भाई बसंत सिंह का दिल्ली आना-जाना लगा रहता है। वह भी कोई व्यवसाय करता है। सबसे छोटा समर सिंह भोजपुरी गायक है। चार-छह महीने पर वह घंटा-दो घंटा के लिए घर आता था।

गिरफ्तारी के लिए लगी है पुलिस की टीमें

आकांक्षा दुबे की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, काज ऑफ डेथ हैंगिग लिखते हुए डॉक्टर्स ने विसरा सुरक्षित कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एक कालम में डॉक्टर ने आकांक्षा की कलाई पर चोट की बात लिखी। आकांक्षा की मां के वकील के अनुसार, उनके हाथ की कलाई छिली हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक जगह और चोट के निशान होने के बाद पुलिस भी उलझती दिखाई दे रही है। फिलहाल, पुलिस की कई टीमें समर सिंह को पकड़ने के लिए लगी हैं।

पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी

आकांक्षा दुबे का वीडियोग्राफी के साथ 27 मार्च को शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम किया गया। यह पोस्टमार्टम नरपतपुर सीएचएल के डॉक्टर प्रशांत सिंह (एमडी) ने यूपीएचसी माधोपुर के डॉक्टर अलोक प्रकाश की मौजूदगी में किया गया। इन दोनों की ही रिपोर्ट में यह साफ है कि आकांक्षा ने शराब नहीं पी थी। क्योंकि न स्मेल और न ही पेट में आकांक्षा के शराब मिली है। डॉक्टर्स ने अपनी रिपोर्ट में शराब के सेवन का जिक्र नहीं किया है।

ब्रॉउन अनअईडेंटीफाई लिक्विड जांच के लिए भेजा गया

डॉक्टर्स ने काज ऑफ डेथ हैंगिंग बताते हुए विसरा सुरक्षित रखने की बात रिपोर्ट में लिखी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एक कालम की क्या शरीर पर किसी अन्य चोट के भी निशान हैं में डॉक्टर्स ने लिखा है कि कलाई पर इंजरी है। आकांक्षा की मां के अधिवक्ता शशांक शेखर ने मीडिया को बताया कि बाएं हाथ की कलाई पर आकंक्षा के चोट के निशान हैं। इसके अलावा पेट में खाने की जगह एक ब्रॉउन अनअईडेंटीफाई लिक्विड मिला है। उसे केमिकल जांच के लिए भेजा गया है।

सीबीआई जांच की मांग

शशांक ने बताया कि हमने सीबीआई जांच की मांग मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर की है क्योंकि, यह आत्महत्या के लिए सिर्फ दुष्प्रेरित करने का प्रकरण नहीं है। यह पूरी तरह से हत्या का मामला है।

लुक आउट नोटिस जारी

अधिवक्ता शशांक शेखर ने बताया कि आरोपी समर सिंह शातिर किस्म का है और वह विदेश भाग सकता है। हमने लुक आउट नोटिस के लिए बात की थी जिसपर कार्रवाई करते हुए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। पर हमें उम्मीद है कि वह इस समय विदेश भाग चुका है।

मां ने कहा- कोई हमारी बेटी को न्याय नहीं दिला रहा है

मधु दुबे ने कहा है कि सभी समर सिंह को बचाने में लगे हुए हैं। कोई हमारी बेटी को न्याय नहीं दिला रहा है और रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि दरवाजे पर रोज मीडिया वाले आ रहे हैं और बाइट ले रहे हैं पर किसी ने यह नहीं जाना कि इस मां का दर्द क्या है। मीडिया मेरी पल-पल की खबर दिखा रहा है पर उसे भी नहीं पता कि समर सिंह कहां हैं। याद होगा, आकंक्षा दुबे की मौत 26 मार्च को हुई थी। अगले दिन वाराणसी पहुंची मां ने समर सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। एफआईआर दर्ज कराई थी।

You cannot copy content of this page