BHU : स्टूडेंट्स को दृश्य कला संकाय के नवनिर्मित छात्रावास में स्थानांतरित करने का फैसला
Varanasi : Covid-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए Lockdown लागू है। ऐसे में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों में रहने वाले अधिकतर छात्र अपने घरों को लौट चुके हैं। हालांकि कुछ छात्र अपने घर नहीं लौट पाए थे। वह विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों में रह रहे हैं। लॉकडाउन के चलते अगले कुछ हफ्तों तक online मोड को छोड़ कर कोई अन्य शैक्षणिक गतिविधि होने की संभावना नहीं है। कोविड-19 की बढ़ती चुनौती के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। कई छात्रों की तरफ से विश्वविद्यालय प्रशासन को अनुरोध भी किये गए हैं कि वे घर जाना चाहते हैं।
लॉकडाउन में मिली रियायतों के आलोक में छात्रावासों में रह रहे छात्रों को सुरक्षित उनके घर पंहुचाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से ऐसे छात्रों को घर भेजने के लिए जरूरी अनुमति/पास का तो प्रबंध किया ही गया है, इन छात्रों को बीएचयू से उनके घरों तक सुरक्षित पंहुचाने के लिए बसों की भी व्यवस्था की गई है। छात्रों के हित में और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है। उन्हें यात्रा के लिए सेनेटाइजर व मॉस्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नाश्ते की व्यवस्था भी की जा रही है।
पिछले दो दिनों में तकरीबन 150 छात्रों को उनके घर पंहुचाया गया है। यात्रा के वक्त सोशल डिसटेंसिंग सहित सुरक्षा के मानकों का भी ख्याल रखा जा रहा है।विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रावासों में रह रहे अन्य छात्रों के भी सम्पर्क में हैं। उन्हे घर पंहुचाने के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त जिन छात्रावासों में फिलहाल बहुत कम संख्या में छात्र बचे हैं ऐसे सभी छात्रों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जोधपुर कालोनी स्थित दृश्य कला संकाय के नवनिर्मित छात्रावास में स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया है। छात्रों के लिए समुचित प्रबंधन की दृष्टि से विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये निर्णय लिया है।