ट्यूमर से भी नहीं थमा जुनून : BHU की छात्रा ने 50181 बार राम राम लिख कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Varanasi : काशी हिंदू विश्वविद्यालय की एक छात्रा में भगवान श्रीराम की भक्ति ऐसी थी कि उन्होंने ट्यूमर से लड़ते हुए भी वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा दिया। बता दें कि बीएचयू यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट की एक छात्रा द्वारा 50181 बार राम नाम लिख कर भगवान श्री राम और सीता जी की 24×28 इं की पेंटिंग बनाई।
इस पेंटिंग को बनाना आसान बिल्कुल नहीं था, क्योंकि जिस छात्रा द्वारा यह पेंटिंग बनाई गई है वह एक हाथ से दिव्यांग हैं, फिर भी छात्रा द्वारा कुल 11 घंटों में इस पेंटिंग को तैयार कर अपना नाम वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया। बीएचयू यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स की छात्रा प्रीति कुमारी ने यह रिकॉर्ड बनाया है। जब प्रीति कुमारी से इस रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया की वाराणसी की गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफिशियल अटेंड मेडल हासिल करने वाली चित्रकार पूनम राय से प्रेरणा मिली।
दुनिया का महानतम रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। प्रीति कुमारी बताती हैं कि बचपन से अभी तक का जो सफ़र रहा है वह बहुत कठिन रहा है, उनके परिवार में सिर्फ उनके माता-पिताजी का सहयोग रहा और बाकियों ने हिम्मत देने के बजाय सिर्फ तोड़ने का काम किया है, लेकिन इस रिकॉर्ड से हम उनको जवाब दे सकते हैं जो लड़कियों को आगे बढ़ने में रुकावट बनते हैं। इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने माता-पिता, सुनीता देवी, दिनेश प्रसाद मंडल , भाई नितेश कुमार और पूनम राय को दिया है।
कुछ कर गुजरने का है जज्बा
प्रीति का कहना है कि जब वह हॉस्टल में थीं तब अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। तब उनकी मुलाक़ात एक सीनियर निवेक्षा राय है से हुई। उन्होंने उनको हिम्मत दिया। पूनम राय मैम के बारे में पूरी बात बताई। प्रीति ने उनके बारे में गूगल पे सर्च किया और फिर उन्हें प्रेरणा और हिम्मत मिली। साथ ही प्रीति ने उनसे मिलने का सिलसिला ज़ारी किया। वह बताती हैं कि वह उनकी बदौलत आज वर्ल्डस ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है। वह चाहती हैं पुनम राय मैम ज़िंदगी भर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और पूरी जिंदगी उनका साथ ऐसे ही देते रहेम, इस समाज को उनके जैसे लोगों की बहुत जरूरत है।