BHU ट्रामा सेंटर : अस्पताल से portable ventilator चोरी, पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच में जुटी
बीते आठ जून को इतनी बड़ी सुरक्षा के बीच गायब हो गया 16 लाख का पोर्टेबल वेंटिलेटर
Varanasi: बीएचय ट्रामा सेंटर में गेट से लेकर पूरे अस्पताल परिसर में 20 सुरक्षाकर्मी, 10 सीसीटीवी कैमरा लगे होने के बाद भी चोरी के घटना के अस्पताल सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है। लंका थाने में अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिये गए तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुदकमा दर्ज करके जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया की विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने थाने पर पोर्टेबल वेंटिलेटर चोरी के संदर्भ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद शनिवार को आईपीसी 1860 की धारा 379 में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की शिनाख्त करवाई जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह है मामला
दरअसल, आठ जून को दिन में ही ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड से करीब 16 लाख की लागत वाला पोर्टेबल वेंटिलेटर चोरी हो गया। ट्रामा सेंटर के लाल क्षेत्र की सिस्टर इंचार्ज अनीता श्रीवास्तव ने एक पत्र दिया था कि उनके वार्ड से एक पोर्टेबल वेंटीलेटर चोरी किया गया है और उक्त घटना सीसीटीवी में कैद है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओपी राय ने बताया कि जिस तरह से ट्रामा सेंटर में मेन गेट से लेकर जगह जगह बैरियर लगा है और सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं, ऐसे में वेंटिलेटर का चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। चोरी होने की लिखित सूचना ट्रामा सेंटर से मिलने के बाद लंका पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए भेज दिया गया। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कराई जा रही हैं।