BHU ने वापस लिया फरमान : सार्वजनिक स्थल पर होली खेलने के रोक का निर्देश वापस
Varanasi : काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा विश्वविद्यालय में सार्वजनिक स्थल पर होली खेलने का निर्देश वापस ले लिया गया। दर्शन विश्वविद्यालय प्रशासन ने विगत दिनों एक निर्देश जारी किया था जिसमें यह लिखा गया था कि विश्वविद्यालय के सार्वजनिक स्थान पर होली खेलना प्रतिबंधित है। इस नोटिस का सोशल मीडिया से लेकर बीएचयू कैंपस में छात्र छात्राओं ने जमकर निंदा की। छात्रों के विरोध को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को इस निर्देश को वापस ले लिया है।
छात्र-छात्राओं ने खेली होली
आज छात्र छात्राओं ने जमकर होली खेली। एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर छात्र-छात्राओं ने जहां बधाई दी। वही छात्र -छात्राओं ने होली के फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। छात्र-छात्राओं का होलियाना अंदाज लगभग सभी फैकल्टी में देखने को मिला। हजारों की संख्या में छात्र – अपने फैकल्टी के बाहर निकल कर होली गीत पर झूमते नाचते हुए होली सेलिब्रेट किया।