एक्सीडेंट में साइकिल सवार अधेड़ की मौत : नशे में धुत बाइक सवार ने मारी टक्कर, लोगों के हॉस्पिटल पहचाने पर डॉक्टरों ने की मौत की पुष्टि
Varanasi : तख्खू की बाऊली के रहने वाले साइकिल सवार प्रभु नारायण केसरी (50) सड़क पार कर रहे थे। कपसेठी की तरफ से जंसा की तरफ जा रहे नशे में धुत बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए। लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्रभु नारायण को मृत घोषित कर दिया।

तख्खू की बाऊली बाजार के पास साइकिल सवार प्रभु नारायण रोड रहे थे। बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। प्रभु नारायण दूर जा गिरे। लोगो ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी पाकर पहुंचे SO कपसेठी अनिल कुमार मिश्रा ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।