बड़ा हादसा टला : बरसात के दौरान गिरी पानी टंकी की सीढ़ी, खौफ में इलाकाई लोग
Varanasi News : शिवपुर के छतरीपुर बंदे वीर बाबा मंदिर के पास पानी टंकी की सीढ़ी तेज बारिश के दौरान शनिवार की रात भरभराकर गिर गई। इलाकाई लोगों का कहना है कि रात होने की वजह से टंकी के आसपास कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

लोगों ने कहा कि बच्चे अक्सर पानी की टंकी के पास खेलते रहते हैं। यहां पर सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं हैं।

पानी की टंकी की सीढ़ी अगर दिन में गिरती तो कोई अनहोनी हो सकती थी।
विमलेश, रतालू सोनकर, मनजीत, देवेंद्र, राजू आदि लोगों ने कहा कि सीढ़ी गिरने से लोग डरे हैं।

JE नीलम यादव ने बताया कि जानकारी दे दी गई है, कार्रवाई जल निगम वाले करेंगे।