Big News : घर में सो रही अध्यापक की पत्नी की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
पति समेत परिवार गया था शादी समारोह में
घर में मौजूद थी मृतका पार्वती के साथ पड़ोस की महिला
Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र के नेवादा (सालिवाहनपुर) निवासी अध्यापक भैया लाल यादव की पत्नी पार्वती देवी 45 वर्ष की अज्ञात बदमाशों के द्वारा शुक्रवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त घर में मौजूद पड़ोस की रामा देवी को गोली चलने की भनक तक नहीं लगी। सुबह उठने पर जब रामा देवी ने पार्वती को खून से लथपथ देखा तो शोर मचाने लगी। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घर के अंदर महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना पाकर मौके पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र प्रसाद, सीओ ज्ञानेंद्र राय, बड़ागांव पुलिस के साथ डाग डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम पहुंची। घटना के संबंध में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि महिला के डेड बॉडी के आसपास से फॉरेंसिक टीम ने कुछ चीजों काे जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है। वहीं पार्वती देवी के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
सालिवाहनपुर गांव निवासी भैया लाल यादव प्राइवेट स्कूल में अध्यापक हैं। भैया लाल अपनी पत्नी पार्वती, भतीजी आंचल और मां देलना देवी के साथ रहते हैं। शुक्रवार को दिन में भैया लाल अपनी मां और भतीजी के साथ चोलापुर स्थित अपने रिश्तेदार के घर शादी में गये थे। घर पर पार्वती अकेले थी। रात में उसने पड़ोस में रहने वाली रामा देवी को घर पर बुलाया था। पार्वती और रामा देवी घर के बरामदे में सोई हुई थी। रात में ही पार्वती की गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई। हमलावर के द्वारा पार्वती की कनपटी पर सटाकर गोली मारी गई थी। गोली पार्वती के सिर की दूसरी और जाकर फंस गई। पुलिस की पूछताछ में मृतका के पति भैया लाल यादव ने बताया कि उनका किसी से कोई रंजिश नहीं है। वहीं गांव में चर्चा है कि गोली मारने वाला भैया लाल यादव के घर से परचित था। घटना के वक्त उसे पता था कि घर में पार्वती के अलावा पड़ोस में रहने वाली रामा देवी है। गोली मारने के बाद हमलावर आराम से भाग निकला।
मोबाइल कॉल डिटेल की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि पार्वती के रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। इसके साथ ही मृतका की सास और पति से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। भैया लाल यादव के पारिवारिक और संपत्ति की जानकारी भी जुटाई जा रही है। मामले की जांच के लिए बड़ागांव पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम लगाई गई है।