Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

UP ATS की बड़ी कामयाबी : स्टेनगन और तीन पिस्टल के साथ चार इंटर स्टेट असलहा तस्कर पकड़े गए, पांच मोबाइल और 13500 रुपये भी मिले

Varanasi : UP ATS की टीम ने बनारस और नोएडा से इंटर स्टेट असलहा तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक स्टेनगन 9 एमएम, .32 बोर की तीन पिस्टल, आधा दर्जन मैगजीन, पांच मोबाइल और 13,500 रुपये मिले हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश (MP) के खंडवा से अवैध असलहे खरीदा था। उन्हें दिल्ली में बेचा गया था।

ATS के डिप्टी एसपी विपिन राय ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार, रितेश पांडेय, सत्यम कुमार निवासी बक्सर, बिहार और अंकित कुमार निवासी वजीरपुर दिल्ली के रुप में हुई है। पूर्व में इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया था।

दरअसल, UP ATS को कुछ समय से जानकारी मिल रही थी कि एक गिरोह मध्य प्रदेश और बिहार से सस्ते दाम में असलहे खरीद कर बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बेच कर कमाई करता है। UP ATS की वाराणसी इकाई ने बुधवार को वाराणसी से बक्सर जाने की तैयारी कर रहे दिनेश और रितेश को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर ATS की नोएडा इकाई ने हापुड़ से अंकित और सत्यम को भी पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने गिरोह के सदस्यों के साथ खंडवा जाकर कुछ असलहे खरीदे थे। दो लोग असलहा खरीदवाकर बक्सर वापस चले गए थे। आरोपी दिल्ली के रहने वाले अपने सहयोगी सत्यम सिंह से बात कर खरीदे हुए असलहों को बेचने के लिए दिल्ली चले गए थे। वहां कुछ दिन रूकने के बाद सत्यम के सहयोग से उनमें से दो असलहे बेच दिए थे, जिसका हिस्सा दोनों के पास था, जो बरामद हुआ है।

आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह के बलिया निवासी छह असलहा तस्कर 31 जनवरी को बलिया के दुबहड़ थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। फिर, 16 फरवरी को बिहार निवासी एक असलहा तस्कर को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

You cannot copy content of this page