Bignews : घर के बाहर सो रही मां, बेटी व नतिनी को Uncontrolled पिकअप ने रौंदा, एक कि मौत दो घायल
Varanasi : हाजीपुर गांव में सड़क किनारे घर के बाहर सो रही महिलाओं के लिए काल बनकर मालवाहक मैजिक दौड़ी। अनियंत्रित वाहन ने तीनों महिलाओं को रौंद दिया। जिसके चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक को पकड़ लिया है।
शुक्रवार की देर रात वाराणसी से बेला जा रहे मालवाहक मैजिक का टायर अजगरा चौकी अंतर्गत हाजीपुर गाँव चौहान बस्ती के समीप फट गया। जिसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खरपत्ति देवी के झोपड़ी में जा घुसी और चारपाई पर सो रही खरपत्ति देवी (75) उनकी बेटी पार्वती देवी(40) और उनकी नतिनी संगीता को रौंद दिया। चीख पुकार सुनने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों ने उनकी मदद से तीनों को मण्डलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों वृद्ध खरपत्ति देवी को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बेटे बबलू चौहान ने बताया कि उनकी बहन व भांजी की हालत गम्भीर है डॉक्टर ने उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी चोलापुर ने बताया कि चालक को पकड़ लिया गया है। कार्रवाई जारी है, पीड़ित परिवार से कोई तहरीर नही मिला है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज होगा।