#Bihar : सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
तिलक चढ़ाकर लौट रहा था परिवार
Ajit mishra
पटना। बिहार के गया जिलान्तर्गत विशनपुर मोड़ के पास सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। बताया जाता है कि स्थानीय इलाके के रेगनियां गांव के 26 लोग दो ऑटो से तिलक चढ़ाकर वापस घर लौट रहे थे। अचानक सामने से आ रही ट्रक की चपेट में दोनों ऑटो के आने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।चुकी सामने से आ रही ट्रक की चपेट में दोनों ऑटो आ गये इसलिए मरनेवालों की संख्या ज्यादा हो गयी है।सभी मृतक रेगनियां गांव के हीं निवासी बताये जाते हैं। घायलों को औरंगाबाद के मदनपुर अस्पताल और गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के सम्बंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लोग रेगनियां गांव से औरंगाबाद के बालुगांव में तिलक चढ़ाने गए थे। लौटने के क्रम में घर पहुंचने से दो किलोमीटर पहले यह हादसा हो गया। घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते हीं पूरे गांव में कोहराम मच गया। होने वाले वैवाहिक समारोह की खुशियां अचानक गम में बदल गयी।
