Politics 

#Bihar : सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक

काफिले में अचानक ट्रक और पिकअप घूंसा, ओपी प्रभारी निलंबित

Ajit Mishra

पटना। बिहार के मुख्यमंत्र नीतीश कुमार के काफिले में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी चूक का मामला सामने आया है। उनके काफिले के बीच मे अचानक एक ट्रक और पिकप घुस आया। इसके बाद एक ओपी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा में सीएम की गाड़ियों का काफिले गुजर रहा था की अचानक काफिले में ट्रक व पिकअप घुस गये।इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिये अफरातफरी मच गई।किसी अनहोनी की आशंका से अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे।एसएसपी के आदेश से आनन-फानन में दोनों वाहनों को जब्त कर गायघाट थाना के हवाले कर दिया गया। घटना के तत्कालिक जिम्मेदार बेनीबाद के ओपी प्रभारी राम विनय कुमार को भी निलंबित कर दिया गया।


बताते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला बेनीबाद कटरा मोड़ से जैसे ही आगे बढ़ा तो एक लाइन होटल पर खड़ा ट्रक सड़क के उसी लेन में घुस गया जिस लेन से सीएम का कारकेट गुजर रहा था। इससे अफरातफरी का माहौल बन गया। मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना पर पहले से हीं सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद की गई थी।पुलिस लगातार गश्ती भी कर रही थी इसके बावजूद ट्रक और पिकअप भी उसी लेने में घुस गए जिससे सीएम का काफिला गुजर रहा था जिससे कुछ पलों के लिए अफरातफरी मच गई। सूचना के अनुसार बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा चौक के समीप एनएच 57 पर ओपी प्रभारी राम विनय कुमार की ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी छोड़ ओपी प्रभारी काफिले के एस्कॉर्ट में लग गए। एसएसपी तत्काल बिफर पड़े। बाद में ओपी प्रभारी राम विनय कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन की पुष्टि एसएसपी जयंतकांत ने की है। उन्होंने कहा कि लापरवाही के आरोप में ओपी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।बताते चले कि मुख्यमंत्री के काफिले में पहले भी लापरवाही के मामले आते रहे है।इसलिए प्रशासन मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर फूंक-फूंककर कदम उठता है। इस मद्देनजर इसबार काफले में चूक को अधिकारी गम्भीरता से ले रहे हैं।

You cannot copy content of this page