#Bihar : कोरोना के दो और मरीज मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुयी 74
Ajit Mishra
#Bihar:- #Patna : राज्य में कोरोना पॉजिटीव मरीजों के दो और नए मामले गुरुवार को सामने आए। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 72 से 74 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि दोनों नए मरीज बक्सर जिले के रहने वाले हैं। ये दोनों मरीज पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बिहार के बक्सर आये थे। एक मरीज की उम्र 67 साल और दूसरे मरीज की उम्र 37 साल है। बिहार के चार जिलों सीवान, बेगूसराय, नवादा और नालंदा (बिहारशरीफ) में गुरुवार से पल्स पोलियो की तर्ज पर मेडिकल टीम ने घर-घर जा कर कोरोना की जांच (स्क्रीनिंग) शुरू कर दी। यह प्रक्रिया दो चरणों में अगले आठ दिनों में संपन्न करायी जाएगी। बिहार पहला राज्य है, जहां घर-घर जाकर कोरोना संदिग्धों की जांच की जाएगी।वैशाली जिले के राघोपुर गांव गुरुवार को डॉक्टर की टीम पहुंची। गांव के 59 लोगों को स्क्रीनिंग करने के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया। बुधवार को राघोपुर का रहने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। गांव में कई थानों की पुलिस पहुंची है। संक्रमित मिले मरीज के गांव और आसपास के गांवों को सील किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित युवक की पत्नी और भाई को पटना में कोरेंनटाइन किया गया है। बता दें कि पहली बार 23 मार्च को खुसरूपुर में नाव से इलाज करने पहुंचे मरीज ही कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। बांस-बल्लियों से गांव में जाने वाले रास्ते को घेरा गया। घर-घर सर्वे कराकर एक-एक व्यक्ति की जांच कराई जाएगी।
बिहार में कोरोना वायरस का प्रसार बढ़ते जा रहा है। कोरोना वायरस ने अब 12 जिलों को अपने चपेट में ले लिया है। पहले यह संख्या 11 थी, लेकिन बुधवार को वैशाली में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संख्या बढ़कर 12 पर पहुंच गई है। सीवान में सबसे अधिक 29 केस मिले हैं जिसमें से 12 स्वस्थ हो गए हैं। बेगूसराय में 8 पॉजिटिव केस मिले जिसमें एक रिकवर हुआ। मुंगेर में 8 पॉजिटिव केस मिला जिसमें एक की मृत्यु हो गई जबकि छह ठीक हुए हैं। हालांकि अभी नये-नये इलाकों में कोरोना का केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर बल पड़ गए हैं। लॉकडाउन का अनुपालन कड़ाई से कराने के अलावा और कोई रास्ता भी नहीं दिखता।