#Bihar : डॉ. भीमराव आंबेडकर को किया गया याद, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए पूर्व विधायक ने भोजन के पैकेट्स किया वितरित
Bihar : काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने मंगलवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। राजेश्वर राज ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर देश के ही नहीं विश्व के स्वतंत्रता सेनानी के रूप में विख्यात थें। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर देश में आज डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है।
बताया, अनुसूचित जाति के गांवों में ड्राई राशन वितरित किया जा रहा है। पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने अपने बिक्रमगंज स्थित आवास पर कोरोना जैसे महामारी संकट में अपनी जान जोखिम में डाल कर समाज की सेवा में जुटे महादलित और अनुसूचित जाति के सफाईकर्मियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए भोजन के पैकेट्स वितरित किया। कहा, तकरीबन 100 लोगों को भोजन के पैकेट्स वितरित किए गए हैं। काराकाट विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के मोहल्लों में भी कार्यकर्ताओं के माध्यम से भोजन समाग्री वितरित कराई गई है। इस अवसर पर शशि मिश्रा, बिनोद मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, बिनोद गुप्ता, रितेश राज आदि उपस्थित थें।