खड़ी ट्रैक्टर से टकराई बाइक : परीक्षा देने जा रहे हाईस्कूल के छात्र की मौत, दो छात्र चोटिल, पुलिस ने कहा- जरूरत से ज्यादा थी बाइक की रफ्तार
Varanasi : बहादुर गांव के पास मंगलवार को सुबह तकरीबन 6 बजे हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई। दो छात्रों को गंभीर चोट आई है। बाइक सवार छात्र गौरा कलां परीक्षा देने जा रहे थे।
वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर खड़ी ट्रैक्टर से टकरा कर सड़क पर गिर पड़े। एक छात्र की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, बाइक से तीन छात्र परीक्षा देने जा रहे थे। खड़ी ट्रैक्टर से टकराकर सड़क पर गिर पड़े। एक की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
SO चौबेपुर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि विशाल नामक छात्र की मौत हुई है। कतुआपूरा का रहने वाला सागर बिंद और बहादुरपुर चौबेपुर निवासी विशाल भारती को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
बाइक की रफ्तार जरूरत से ज्यादा थी। बाइक खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। दुर्घटना की जानकारी छात्रों के परिवारवालों को दी गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों छात्रों की उम्र 15 से 18 साल के बीच है। दुर्घटना के वक्त छात्रों ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
