Varanasi : राजदरी जलप्रप्रात घूमने आए युवकों की बाइक पुलिस जीप सें टकराई, इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर
Varanasi News : रविवार को जनपद चंदौली के राजदरी देवदरी जलप्रपात पर घुमने गए दो युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को निकट के अस्पताल में पोलिस ने इलाज के लिए भेजा। बता दें कि आदमपुर थाना क्षेत्र के गोलगड्डा निवासी मोहम्मद अरशद (30) और मुर्शीद ( 35) अपने दोस्तों के साथ राजदरी जलप्रप्रात पर पिकनिक मनाने गए थे। लौटते समय उनकी तेज रफ्तार बाइक चंद्रप्रभा पोलिस चौकी के पास पुलिस की जीप से टकरा गई।

वहीँ इस हादसे में दोनों को गंभीर रूप से जख्मी देख पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर घायल युवकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

क्षेत्रीय लोगों के अनुसार बरसात के मौसम में चंदौली के चंद्रप्रभा वन रेंज अंतर्गत पर्यटक स्थल राजदरी,देवदरी जल प्रपात पर अवकाश के दिन पिकनिक मनाने के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ती हैं। पिकनिक मनाने वाले युवा नशे में वाहन तेज चलाते हैं। ऐसे में आए दिन हादसे होते है. जलप्रपात में भी नशे में धुत युवा डूब जाते है। कुछ लोग नहाने के लिए जलप्रपात के गहरे पानी में उतर कर खुद जान जोखिम में डालते है। पर्यटक स्थल पर सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होने से घटनाएं हो रही है।
