एक्सीडेंट में बाइक सवार दंपति की मौत : हाईवे पर हुआ हादसा, पुलिस ने परिवार के लोगों को दी जानकारी
Varanasi : मोहनसराय पुलिस चौकी के तहत हाईवे पर शुक्रवार की सुबह रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। पति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, दोनों मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना भटपुरवा के रहने वाले थे। एक्सीडेंट की जानकारी पुलिस ने परिवार के लोगों को दी।

करधना भटपुरवा निवासी पति-पत्नी मोहनसराय पुलिस चौकी के पास बाइक से ओवर ब्रिज पर चढ़ने के दौरान किसी गाड़ी की चपेट में आ गए। बाइक सवार दंपति में से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से जख्मी पति ने BHU ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मोहनसराय चौकी प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि मिर्जामुराद भटपुरवा निवासी अमर बहादुर पटेल की बेटी रेखा पटेल अपने पति के संग दर्शन के लिए जा रही थीं। एक्सीडेंट में दंपत्ति की मौत हो गई। पुलिस ने परिवार के लोगों को जानकारी दी है।