बारातियों से भरी बस ने बाइक सवार को रौंदा : मौके पर ही दर्दनाक मौत, भांजा की शादी में शामिल होने आए थे
Varanasi : चितईपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर के एक निजी अस्पताल के पास मंगलवार की दोपहर बारातियों से भरी बस की चपेट में आ जाने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पास से पुलिस को केवल उसका आधार कार्ड मिला है। उसका नाम रामजी धनराज शर्मा (58) है। वह महाराष्ट्र के नवी मुंबई, ठाणे का रहने वाला है। वह अपने भांजे की शादी में बनारस आए थे। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस का चालक मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर कुंडरिया निवासी रवींद्र कुमार विश्वकर्मा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक्सीडेंट इतना भयावह था कि वहां मौजूद लोगों की चीखें निकल गईं। बाइक सवार सड़क पर ही तड़पकर दम तोड़ दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस मरणासन्न हाल में अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि रामजी पल्सर बाइक से लंका से सुंदरपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बारात लेकर गया (बिहार) जा रही टूरिस्ट बस उनकी बाइक में टक्कर मारी। रामजी बाइक समेत सड़क पर गिरे और इतने में वह बस के पहिए के नीचे आ गये।
पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल व कागजात के आधार पर परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।