अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला : घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत, पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दिया
अभिषेक त्रिपाठी
Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव के सामने हाईवे पर रविवार की शाम वाराणसी के तरफ से प्रयागराज की तरफ जा रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे युवक की घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के माधोरामपुर निवासी जितेंद्र गौतम (27) एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्य करता है। रविवार को कंपनी के काम से गाजीपुर गया हुआ था। वापस घर जाते समय बिहड़ा गांव के सामने हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिर कुचल गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी कछवांरोड अतुल कुमार मिश्रा ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मृतक के जेब में मिले आधार व कागजात के आधार पर पहचान कर मृतक के परिजनों को सूचना दिया।
मृतक अपने पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था व तीन बच्चों का पिता बताया गया। मृतक के मौत की सूचना मिलते ही पत्नी मनीषा समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक युवक अगर हेलमेट लगाया होता तो शायद उसकी जान बच जाती। वहीं आज ही हाइवे का एक लेन कांवरियों के लिये सुरक्षित किया गया है और वन वे होते ही एक बाइक सवार की जान चली गई।