ट्रक से दबकर बाइक सवार की मौत : हादसे में भाई को भी आई चोट, पुलिस ने जख्मी युवक को पहुंचाया हॉस्पिटल
Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर के पास हाईवे पर शुक्रवार की सुबह तकरीबन 9 बजे ट्रक ने बाइक सवार शिवप्रसाद बिंद (28) नामक युवक की जान ले ली। हादसे में सगा भाई जगदीशचन्द्र बिंद (33) घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही ट्रक को पकड़ लिया है।
भदोही के गोपीगंज कोतवाली अंतर्गत कोईलरा गांव निवासी गयाबोध बिंद का पुत्र जगदीशचन्द्र बिंद अपने छोटे भाई शिवप्रसाद बिंद को पल्सर बाइक पर बैठकर रामनगर स्थित टेंगरा मोड़ गिट्टी बालू खरीदने जा रहा था।
रूपापुर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते समय बाइक को साइड मार दिया।बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गए।
शिवप्रसाद की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई।जगदीश घायल हो गया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसओ आनंद कुमार चौरसिया, एसआई हरिकेश यादव और अतुल कुमार त्रिपाठी ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से खजुरी स्थित सूर्यांश हास्पिटल में भेज भर्ती कराया।
मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था और एक कॉलेज में अध्यापक था। वह अविवाहित था। युवक के मौत की सूचना मिलते ही मां मैना देवी और बहन प्रियंका बेसुध हो गईं।