सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत : ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागा, लोगों ने रोड जाम किया
Varanasi : चौबेपुर क्षेत्र के चंद्रावती बाजार में सोमवार की सुबह साढ़े 10 बजे गाजीपुर से की तरफ वाराणसी की तरफ आ रहे बाइक सवार को विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक पियरी सैदपुर गाजीपुर निवासी पवन कुमार मौर्य (28) घर से अपनी बाइक से चंद्रावती गांव स्थित अपने फूफा मितई मौर्य के यहां निकला था।
चंद्रावती बाजार के समीप ज्योंही पहुंचा था कि उसी लेन पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया जिससे वह ट्रक के पहिए से कुचल कर घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही रिश्तेदारों के साथ गांव के लोगों की वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर जाम लगा दिया।
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया। मृतक की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। घर पर रहकर खेती बाड़ी का काम करता था।