सांड से टकराकर बाइक सवार गम्भीर रूप से चोटिल, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत

#Varanasi : अवलेशपुर चुनार मार्ग (रोहनिया) पर एक पेट्रोल पम्प के समीप सांड से टकराकर बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से चोटिल हो गए और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाल्हूपुर (चौबेपुर) निवासी प्रदीप यादव (22) रोहनिया के गजाधरपुर निवासी अपने मामा राजू यादव के घर रह कर दूध का कारोबार करता था। प्रदीप बीती रात दूध बेच कर घर लौट रहा था। इस दौरान अवलेशपुर पेट्रोल पंप के पास सड़क पर खड़े सांड़ से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग जब तक उसे उठाकर अस्पताल ले जाते तब तक प्रदीप की मौत हो गई। प्रदीप के पिता राजेन्द्र पटेल पेशे से राजगीर मिस्त्र है। तीन भाइयों में वह दूसरे नम्बर पर था।